भारतीय शिक्षण मंडल (BSM) के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीआर शंकरानंद जी का भव्य स्वागत दिल्ली की गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में किया गया। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. महेश वर्मा ने उनका अभिनंदन किया। इस विशेष अवसर पर BSM के अखिल भारतीय विशेष संपर्क प्रमुख डॉ. राजन चोपड़ा, बीएसएम हरियाणा-दिल्ली-पंजाब प्रमुख गणपति जी, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीन, एचओडी, एग्जाम कंट्रोलर तथा अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
इस दौरान बीआर शंकरानंद जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में भारतीय मूल्यों और पारंपरिक ज्ञान को समाहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के साथ NEP के प्रभावी क्रियान्वयन तथा छात्रों को समग्र एवं कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में शिक्षा में डिजिटल तकनीकों के समावेश, भारतीय ज्ञान प्रणाली की पुनर्स्थापना और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर भी जोर दिया गया। उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों ने NEP 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए और इस नीति को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में चर्चा की।
इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी दी और नई शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय की तैयारियों को साझा किया।
कार्यक्रम का समापन भारतीय शिक्षा के पुनरुद्धार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।